वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में गोर्डन ग्रीनेज के बाद 100वें टेस्ट और 100 वनडे में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.
वॉर्नर उन दो बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंने यह कारनामा 2022 में किया.
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. वॉर्नर के नाम 6932 रन दर्ज हैं, जिसमें 22 शतक शामिल हैं.
वॉर्नर के नाम एक टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर (335) बनाने का रिकॉर्ड है. उनसे आगे मैथ्यू हेडन हैं.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा औसत (45.30) से रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. वह सिर्फ माइकल बेवन और माइकल हसी से पीछे हैं.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 4,000, 5,000 और 6,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.