35 साल के रहाणे को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा चुका है. 85 टेस्ट मैच खेल चुके रहाणे का टेस्ट टीम में दोबारा वापसी करना तकरीबन नामुमकिन लग रहा है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. 32 साल के करुण को पूरी तरह से इग्नोर किया जा चुका है.
38 साल के शिखर धवन ने अबतक भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
105 टेस्ट मैच खेल चुके 35 साल के इशांत शर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था. सिलेक्टर्स इशांत शर्मा से आगे बढ़ चुके हैं.
103 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट टीम से ड्रॉप हो चुके हैं. पुजारा की रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया शुभमन गिल को नंबर 3 पर खिला रही