पहली ही बॉल पर विकेट लेकर खास लिस्ट में शामिल हुए अर्शदीप सिंह

By Editorji News Desk
Published on | Jun 12, 2024

अर्शदीप का कमाल

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को अमेरिका के खिलाफ अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

Image Credit: PTI

अर्शदीप ने दिलाई पहली सफलता

उन्होंने अमेरिका के ओपनर शयन जहांगीर को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई.

Image Credit: PTI

खास लिस्ट में अर्शदीप का नाम

इस तरह अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए.

Image Credit: PTI

मुर्तजा ने किया सबसे पहले कारनामा

यह कारनामा सबसे पहले बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा ने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ किया था.

Image Credit: X

लिस्ट में शापूर जादरान का नाम भी शामिल

अफगानिस्तान के शापूर जादरान 2014 में ही हांगकांग के खिलाफ पहली ही बॉल पर विकेट लेने में सफल रहे थे.

Image Credit: X

खास लिस्ट का हिस्सा बने ट्रंपलमैन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नामीबिया के रुबन ट्रंपलमैन हैं, जिन्होंने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.

Image Credit: X

ट्रंपलमैन ने दोहराया कारनामा

रुबन ट्रंपलमैन ने यह कारनामा इस साल भी दोहराया, जब उन्होंने ओमान के खिलाफ पहले ही गेंद पर विकेट झटका.

Image Credit: X