बल्लेबाजी के बड़े-बड़े नाम, जो IPL 2024 में साबित हुए 'फुस्सी बम'

By Editorji News Desk
Published on | May 11, 2024

ऋद्धिमान साहा

गुजरात के ऋद्धिमान साहा को 9 मैचों में ओपनिंग कराई गई, लेकिन वह इसमें अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे. उनके बल्ले से 136 रन ही निकले.

Image Credit: AFP

ग्लेन मैक्सवेल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 8 मैचों में सिर्फ 36 रन बनाए, जहां उनका औसत 5.14 का रहा.

Image Credit: AFP

समीर रिज्वी

इस सीजन CSK को युवा समीर रिज्वी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और 7 मैचों में सिर्फ 36 रन बनाए.

Image Credit: AFP

देवदत्त पड्डीकल

LSG ने युवा देवदत्त पड्डीकल को इस साल काफी मौके दिए, लेकिन उनकी रन बनाने से दूरी बनी ही रही. उन्होंने इस साल 6 मैचों में 38 रन बनाए.

Image Credit: AFP

रिंकू सिंह

बड़े नामों में एक नाम रिंकू सिंह का भी है, जो इस साल 11 मैचों में 18.50 की औसत से सिर्फ 148 रन ही बना सके.

Image Credit: AFP

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने अब तक आईपीएल 2024 में सात मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8.75 की औसत से सिर्फ 35 रन ही निकले हैं.

Image Credit: AFP

शिमरोन हेटमायर

राजस्थान के लिए खेलने वाले शिमरोन हेटमायर का बल्ला इस सीजन शांत रहा है, जहां वो 10 मैचों में सिर्फ 83 रन ही बना सके हैं.

Image Credit: AFP