धोनी की कप्तानी में CSK ने साल 2010 में पहला आईपीएल खिताब जीता था. इससे पहले किसी भी भारतीय ने ऐसा किया था.
साल 2023 में धोनी आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 200 मैचों में कप्तानी की हो.
आईपीएल 2023 के फाइनल में CSK को मिली जीत के बाद धोनी को पहली बार इतना उत्साहित देखा गया. धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था.
धोनी ने LSG के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच में ही आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया था.
धोनी पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने ये कारनामा किया है. सीएसके ने साल 2010 और 2011 का आईपीएल जीता था.
धोनी ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. धोनी के नाम विकेट के पीछे से कुल 188 शिकार हैं.
साल 2023 में धोनी आईपीएल के इतिहास में पहले 250 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने थे.