IPL में महान एमएस धोनी से जुड़े 7 सर्वश्रेष्ठ पल

By Editorji News Desk
Published on | May 18, 2024

पहला IPL टाइटल जीतना

धोनी की कप्तानी में CSK ने साल 2010 में पहला आईपीएल खिताब जीता था. इससे पहले किसी भी भारतीय ने ऐसा किया था.

Image Credit: Twitter

200 मैच में की कप्तानी

साल 2023 में धोनी आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 200 मैचों में कप्तानी की हो.

Image Credit: Twitter

जडेजा को खुशी से गोद में लिया उठा

आईपीएल 2023 के फाइनल में CSK को मिली जीत के बाद धोनी को पहली बार इतना उत्साहित देखा गया. धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था.

Image Credit: Twitter

बतौर विकेटकीपर 5 हजार रन

धोनी ने LSG के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच में ही आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने का कारनामा किया था.

Image Credit: Twitter

लगातार 2 बार आईपीएल जीतने का किया कारनामा

धोनी पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने ये कारनामा किया है. सीएसके ने साल 2010 और 2011 का आईपीएल जीता था.

Image Credit: Twitter

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार

धोनी ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. धोनी के नाम विकेट के पीछे से कुल 188 शिकार हैं.

Image Credit: Twitter

250 IPL मैच

साल 2023 में धोनी आईपीएल के इतिहास में पहले 250 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने थे.

Image Credit: Twitter