विराट को पछाड़कर बाबर आजम ने हथियाई नंबर वन की कुर्सी

By Editorji News Desk
Published on | Jun 06, 2024

विराट से आगे निकले बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम गुरुवार को विराट कोहली को पछाड़कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Image Credit: PTI

बाबर के नाम सबसे ज्यादा रन

बाबर के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 4067 रन हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एक नजर अन्य बल्लेबाजों पर

Image Credit: X

विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके 118 मैचों में 4038 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 51.11 का रहा है.

Image Credit: PTI

रोहित शर्मा

4026 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में पांच शतक हैं.

Image Credit: PTI

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम इस फॉर्मेट में 3591 रन हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं.

Image Credit: PTI

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल एक समय T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब 3531 रनों के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

Image Credit: AFP

मोहम्मद रिजवान

इस लिस्ट में छठे नंबर पर 3212 रनों के साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं.

Image Credit: AFP