वर्ल्ड कप से पहले क्विंटन डी कॉक का आखिरी वनडे शतक 20 महीने पहले आया था और अब उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक बनाए.
डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो 7वें दक्षिण अफ्रीकी बन गए हैं.
डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक वनडे शतकों की सूची में अमला (27), डिविलियर्स (25) और गिब्स (21) के बाद चौथे स्थान पर आ गए हैं.
19 शतकों के साथ QdK अब दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में हाशिमा अमला (27) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
अपने दूसरे शतक के साथ डी कॉक इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों की सूची में मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं.
डी कॉक ने पहले ये घोषणा कर दी है कि वो वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे.