शमर जोसेफ के 7 विकेट के दमपर वेस्टइंडीज ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से शिकस्त दी है.
पैर के अंगूठे में चोट के बावजूद जोसेफ ने लगातार 10 ओवर फेंके थे और 6 विकेट झटककर कंगारूओं की कमर तोड़ी थी.
बाराकारा में एक पिछड़े इलाके में उनका प्रारंभिक जीवन बीता जहां 2 दिन नाव से यात्रा करके पहुंचा जा सकता है.
जोसेफ अपने गांव में टेप-बॉल क्रिकेट खेला करते थे. उनके गांव में, टीवी सेट भी दुर्लभ है, लेकिन इसने उनके क्रिकेट के प्रति प्यार को कम नहीं होने दिया.
जोसेफ ने अपने 2 साल के बच्चे सहित अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बॉडीगॉर्ड के रूप में काम किया है.
जोसेफ ने 2023 तक हाई लेवल क्रिकेट नहीं खेला था, लेकिन एडिलेड ओवल में अपने टेस्ट डेब्यू में उन्होंने इस भावना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.