AUS vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों के काल बने वॉर्नर-मार्श

By Editorji News Desk
Published on | Oct 20, 2023

वॉर्नर-मार्श ने शतकों से PAK को किया ध्वस्त

डेविड वार्नर ने 85 गेंदों पर अपना 21वां वनडे शतक बनाया, जबकि बर्थडे बॉय मिचेल मार्श ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा.

Image Credit: PTI

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर का कहर

वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना लगातार चौथा वनडे शतक जमाया. बेंगलुरु में अपने शतक से पहले, उन्होंने PAK के खिलाफ अपने पिछले 3 मैचों में शतक जड़ा था.

Image Credit: PTI

वार्नर का वर्ल्ड कप में 5वां वनडे शतक

वॉर्नर रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा (5-5) की बराबरी पर आ गए हैं. वो केवल सचिन तेंदुलकर (6) और रोहित शर्मा (7) से पीछे हैं.

Image Credit: PTI

पहले पावर प्ले में 82 रन

ऑस्ट्रेलिया का कुल 82 रन अब वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरा सबसे बड़ा 10 ओवर का स्कोर है.

Image Credit: PTI

वर्ल्ड कप में AUS के लिए सर्वोच्च ओपनिंग स्टैंड

वार्नर-मार्श की 259 रनों की साझेदारी अब वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.

Image Credit: PTI

वॉर्नर ने पाकिस्तान को भुगतान कराया

वार्नर को 10 रन पर आउट कर दिया गया, उसामा मीर ने उन्हें मिड ऑन पर गिरा दिया और तब से बेंगलुरु में तबाही मची हुई है.

Image Credit: PTI