डेविड वार्नर ने 85 गेंदों पर अपना 21वां वनडे शतक बनाया, जबकि बर्थडे बॉय मिचेल मार्श ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जड़ा.
वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना लगातार चौथा वनडे शतक जमाया. बेंगलुरु में अपने शतक से पहले, उन्होंने PAK के खिलाफ अपने पिछले 3 मैचों में शतक जड़ा था.
वॉर्नर रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा (5-5) की बराबरी पर आ गए हैं. वो केवल सचिन तेंदुलकर (6) और रोहित शर्मा (7) से पीछे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का कुल 82 रन अब वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरा सबसे बड़ा 10 ओवर का स्कोर है.
वार्नर-मार्श की 259 रनों की साझेदारी अब वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
वार्नर को 10 रन पर आउट कर दिया गया, उसामा मीर ने उन्हें मिड ऑन पर गिरा दिया और तब से बेंगलुरु में तबाही मची हुई है.