आईपीएल की टीवी ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और करीब 70 पत्रकारों की मदद से आईपीएल की ऑल टाइम ग्रेट का सिलेक्शन किया.
सीएसके के 5 बार का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी को इस ऑल टाइम ग्रेट टीम का कप्तान चुना गया है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली को बतौर ओपनर चुना गया है.
विराट कोहली के साथ दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले डेविड वॉर्नर को भी इस टीम में जगह मिली है.
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को भी इस ऑल टाइम ग्रेट टीम में जगह मिली है.
मिडिल ऑर्डर में 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस टीम का हिस्सा हैं.
रैना के अलावा 'मिस्टर 360' डिग्री एबी डिविलियर्स भी इस ऑल टाइम ग्रेट टीम में चुने गए हैं.
मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी इस टीम में शामिल किया गया है.
मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को भी इस टीम में शामिल किया है.
हार्दिक के अलावा रविंद्र जडेजा भी इस इस टीम में चुने गए हैं. जडेजा ने पिछले सीजन में आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए सीएसके को ट्रॉफी जिताई थी.
केकेआर के बेहतरीन गेंदबाज सुनील नारायण भी इस इस ऑल टाइम ग्रेट टीम के लिए चुने गए हैं.
गुजरात टाइटंस टीम के शानदार खिलाड़ी राशिद खान भी इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
गेंद से मैदान पर जलवा बिखेरने वाले युजवेंद्र चहल को भी बतौर स्पिनर खिलाड़ी शामिल किया गया है. चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज इस टीम में शामिल किया गया है.
बुमराह के अलावा लसिथ मलिंगा भी पेसर के रूप में इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.