एलिस्टर कुक की ऑलटाइम XI में 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

By Prabhat Sharma
Published on | Feb 06, 2024

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

पूर्व ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस टीम के ओपनर हैं. हेडन का टेस्ट क्रिकेट में औसत 50.74 का और वनडे में 43.81 का है.

Image Credit: AFP

ग्राहम गूच (इंग्लैंड/कप्तान)

इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट और 125 वनडे खेलने वाले ग्राहम गूच एलिस्टर कुक की टीम में दूसरे ओपनर हैं. ग्राहम गूच के नाम कुल 28 शतक हैं.

Image Credit: AFP

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेलने वाले लारा को कुक ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है. लारा ने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए

Image Credit: AFP

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

स्ट्रेलिया को वर्ल्डकप जितवाने वाले पोंटिंग कुक की टीम में नंबर 4 पर हैं. पोंटिंग ने 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

कुमार संगाकारा (विकेटकीपर)

महान कुमार संगाकारा को कुक ने अपनी टीम का विकेटकीपर चुना है. संगाकारा ने 404 वनडे, 134 टेस्ट और 56 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका)

114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेलने वाले एबी डी विलियर्स को कुक ने अपनी टीम में नंबर 6 पर चुना है.

Image Credit: AFP

जैक कालिस (साउथ अफ्रीका)

जैक कैलिस को कुक ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में चुना है. कैलिस के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन हैं.

Image Credit: AFP

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन एलिस्टर कुक की ऑलटाइम XI में बतौर स्पिनर शामिल हैं.

Image Credit: AFP

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट क्रिकेट में 708 और वनडे में 293 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न कुक की टीम के दूसरे स्पिनर हैं.

Image Credit: AFP

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

अल्ट्रा प्रो लीजेंड जेम्स एंडरसन कुक की टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल हैं. एक्टिव क्रिकेटर एंडरसन 700 टेस्ट विकेटों के बेहद करीब हैं.

Image Credit: AFP

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

ग्लेन मैक्ग्रा को कुक ने अपनी टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है. ग्लेन ने 563 टेस्ट और 3811 वनडे विकेट लिए हैं.

Image Credit: AFP