अफगानिस्तान ने वर्ल्डकप 2023 के 13वें मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से करारी शिकस्त दी है.
भारत में खेले गए वर्ल्डकप 2011 में अंडरडॉग टीम आयरलैंड ने मजबूत इंग्लैंड को 3 विकेट से दी थी शिकस्त.
महमुदुल्लाह की 103 रनों की पारी के दमपर वर्ल्डकप 2015 में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रनों से था हराया.
श्रीलंका ने 2019 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को उसी के घर में 20 रनों से हराया था. मालूम हो कि इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्डकप जीता था.
अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट में शिकस्त दी है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे जिसमें इंग्लैड
इंग्लैंड वर्ल्ड कप में 11 अलग-अलग टीमों से हारने वाली पहली टीम है (Afg, Aus, Ban, Ind, Ire, NZ, Pak, SA, SL, WI, Zim)