सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 66 रन बनाए, जिसमें छह छक्के शामिल रहे.
अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक छक्कों के मामले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.
अभिषेक अब एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ छह छक्के जड़े, जिससे उनके इस सीजन में अब तक 41 छक्के हो गए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट हैं, जिन्होंने साल 2016 में 38 छक्के जड़े डाले थे.
37 छक्कों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने साल 2018 में 37 छक्के अपने नाम किए थे.
लिस्ट में एक बार फिर से विराट का नंबर आता है, जो इस सीजन में अब तक 37 छक्के लगा चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने साल 2023 में 35 छक्के जडे़ थे.