AB de Villiers ने चुनी अपनी ऑलटाइम फेवरेट IPL XI, रैना-गेल को जगह नहीं

By Editorji News Desk
Published on | Feb 23, 2024

डिविलियर्स की ऑलटाइम IPL XI

डिविलियर्स ने कुछ समय पहले जिओ सिनेमा पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम आईपीएल इलेवन चुनी थी. जिसमे उन्होंने कुल सात भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया.

Image Credit: AP

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग को एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम का ओपनर चुना है. वीरू ने अपने आईपीएल करियर में 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2728 रन बनाए हैं.

Image Credit: IPL.com

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को एबी डिविलियर्स दूसरे ओपनर के रूप में चुना है. 'हिटमैन' इस लीग में अब तक 243 मैचों में 6211 रन बना चुके हैं.

Image Credit: IPL.com

विराट कोहली

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली (7263) को डिविलियर्स ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है.

Image Credit: PTI

एबी डिविलियर्स

ऑलटाइम आईपीएल इलेवन में चौथे नंबर पर डिविलियर्स ने खुद को रखा है. 'मिस्टर 360 डिग्री' ने इस लीग में 5162 रन बनाए हैं .

Image Credit: PTI

बेन स्टोक्स

डिविलियर्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में नंबर 5 के लिए चुना है.

Image Credit: IPL.com

एमएस धोनी

सीएसके को 5 बार का खिताने वाले एमएस धोनी को डिविलियर्स ने अपनी टीम में नंबर 6 के लिए चुनते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है.

Image Credit: PTI

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा को डिविलियर्स ने नंबर 7 के लिए चुना है. जडेजा इस लीग में 2652 रन बनाने के साथ ही 152 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

Image Credit: PTI

राशिद खान

109 मैचों में 139 विकेट लेने वाले राशिद खान को डिविलियर्स ने अपनी टीम में नंबर 8 के लिए चुना है.

Image Credit: PTI

भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को डिविलियर्स ने अपनी टीम में नंबर 9 पर चुना है. इस लीग में भुवनेश्वर के नाम 170 विकेट दर्ज है.

Image Credit: IPL.com

कगिसो रबाडा

एबी डिविलियर्स की फेवरेट ऑलटाइम आईपीएल इलेवन में नंबर 10 पर कगिसो रबाडा का नाम है, जो इस लीग में 69 मैचों में 106 विकेट ले चुके हैं.

Image Credit: IPL.com

जसप्रीत बुमराह

एबी डिविलियर्स की इस टीम में आखिरी नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है, जो इस लीग में 120 मैचों में 145 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Image Credit: IPL.com