T20 World Cup के 7 बड़े रिकॉर्ड्स, जिन पर है भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा

By Editorji News Desk
Published on | May 31, 2024

सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा मैच

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच (39) खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद लिस्ट में 26 मैच खेलने वाले शाकिब अल हसन हैं.

Image Credit: AFP

एक ओवर में 6 छक्के

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. यह उपलब्धि उन्होंने 2007 में दर्ज की थी.

Image Credit: AFP

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में स्टंप के पीछे से 32 ( 21 कैच और 11 स्टंप्स) शिकार किए हैं

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा फिफ्टी

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अब तक रिकॉर्ड 14 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनके अलावा इस मामले में कोई अन्य खिलाड़ी डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू पाया है.

Image Credit: AFP

सबसे तेज फिफ्टी

टी20 और वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड युवराज के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा रन (एक एडिशन)

विराट कोहली ने 2014 वर्ल्ड कप के दौरान 6 मैचों में 314 रन बनाए थे. टूर्नामेंट के एक एडिशन में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है.

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा बैटिंग एवरेज (500+ रन)

विराट कोहली सर्वाधिक रन और फिफ्टी लगाने के अलावा सबसे शानदार बैटिंग औसत के मामले में भी कोहली 81.50 के साथ भारत का दबदबा कायम किए हुए हैं.

Image Credit: AFP