टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच (39) खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद लिस्ट में 26 मैच खेलने वाले शाकिब अल हसन हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. यह उपलब्धि उन्होंने 2007 में दर्ज की थी.
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में स्टंप के पीछे से 32 ( 21 कैच और 11 स्टंप्स) शिकार किए हैं
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अब तक रिकॉर्ड 14 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनके अलावा इस मामले में कोई अन्य खिलाड़ी डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू पाया है.
टी20 और वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड युवराज के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
विराट कोहली ने 2014 वर्ल्ड कप के दौरान 6 मैचों में 314 रन बनाए थे. टूर्नामेंट के एक एडिशन में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है.
विराट कोहली सर्वाधिक रन और फिफ्टी लगाने के अलावा सबसे शानदार बैटिंग औसत के मामले में भी कोहली 81.50 के साथ भारत का दबदबा कायम किए हुए हैं.