इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी अपनी जगह गंवा सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा का अब टेस्ट टीम में वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा हैं. नंबर-3 पर शुभमन गिल और ऋतुराज उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी खिलाड़ी है.
नंबर 5 पर केएल राहुल और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों की मौजदूगी में अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी करने की उम्मीदें अब काफी कम हो गई है.
ध्रुव जुरेल का शानदार डेब्यू और पिछली 12 टेस्ट पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगाने के चलते केएस भारत भी अब लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं.
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत (वापसी के बाद) की मौजूदगी के होने से ईशान किशन को टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.
बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल के शानदार खेल प्रदर्शन के चलते मयंक अग्रवाल को भी अब टीम में वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
श्रेयस को नंबर 4 पर काफी मौके दिए गए. इसके बावजूद उनका अच्छा प्रदर्शन नहीं करना और कोहली की टेस्ट टीम में वापसी अय्यर की लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है.