टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. कोई भी अन्य क्रिकेटर वनडे में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है.
सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित के नाम 7 विश्व कप शतक हैं.
वनडे विश्व कप 2019 के दौरान, रोहित शर्मा ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा और वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण में 5 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने.
रोहित शर्मा के नाम T20I में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक हैं. वह इस रिकॉर्ड में ग्लेन मैक्सवेल के बराबर हैं जिनके नाम पांच शतक हैं.