5 कारण आखिर क्यों टी20 वर्ल्डकप 2024 खेल सकते हैं विराट कोहली

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

कमाल की है फिटनेस

35 साल की उम्र में भी विराट कोहली फिटनेस के मामले में युवाओं को मात देते हैं. किंग कोहली की फिटनेस उन्हें सबसे अलग बनाती है.

Image Credit: AFP

शानदार है टी20 रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 115 टी20 इंटनरेशनल मैचों में 52.74 की शानदार औसत से 2905 रन बनाए हैं. जो अपने आप में उन्हें महान बनाती है.

Image Credit: AFP

स्ट्राइक रेट है लाजवाब

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट भी कमाल का है. विराट ने 137.97 के स्ट्राइक से टी20 इंटरनेशनल में रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

टी20 वर्ल्डकप में उगली है आग

विराट ने 27 टी20 वर्ल्डकप के मैचों में 81.50 की औसत और 131.30 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं. विराट इस मामले में नंबर 1 पर हैं.

Image Credit: AFP

नंबर 3 पर शानदार विकल्प

विराट का खेल उन्हें मौजूदा समय में नंबर 3 का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनाता है. विराट वर्ल्डकप के बड़े मैचों में दबाव झेलने की क्षमता रखते हैं.

Image Credit: AFP