5 वजहें, जो बनाती हैं रिंकू सिंह की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की

By Editorji News Desk
Published on | Jan 18, 2024

रिंकू ने पेश की दावेदारी

अपने खेल से रिंकू सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप की दावेदारी पेश की है. आइए उन कारणों को जानते हैं, जो उन्हें मेगा इवेंट में खेलने का दावेदार बनाते हैं.

Image Credit: PTI

प्रदर्शन

26 साल के रिंकू सिंह 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में ही अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 89 की बेमिसाल औसत से 356 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

दवाब में संभलने की कला

रिंकू सिंह अकसर उस समय बैटिंग करने आते हैं, जब टीम मुश्किल में घिरी होती है. लेकिन इसके बाद भी कई बार ऐसे मौकों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.

Image Credit: PTI

मैच फिनिश करने की कला

मौजूदा समय में रिंकू की पहचान ऐसे बल्लेबाज के रूप में है, जो तेजतर्रार बल्लेबाजी के अलावा मैच फिनिश करना भी बखूबी जानता है. यह बात उनका औसत साबित है.

Image Credit: PTI

विकेट की अहमियत

ज्यादातर क्रिकेटर्स करियर की शुरुआत में अपना विकेट आसानी से गंवा देते हैं, लेकिन रिंकू ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपना विकेट गंवाने के मामले में कंजूस हैं.

Image Credit: PTI

दिग्गजों से तारीफ

रिंकू सिंह की खास बात यह है कि काफी कम समय में ही उनकी तारीफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवराज सिंह समेत कई दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं.

Image Credit: PTI