5 खिलाड़ी जिनको महंगा खरीदकर टीम को पड़ा था पछताना

By Editorji News Desk
Published on | Dec 19, 2023

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स को CSK ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 16.25 करोड़ में खरीदा लेकिन चोट से जूझते स्टोक्स केवल 2 मैच ही खेल पाए थे.

Image Credit: AFP

जोफ्रा आर्चर

साल 2022 और 2023 में मुंबई इंडियंस से प्रतिवर्ष 8 करोड़ रुपए लेने वाले जोफ्रा आर्चर ने इन दो सीजन में कुल 5 मैचों में महज 2 विकेट झटके थे.

Image Credit: AFP

जयदेव उनादकट

राजस्थान रॉयल्स ने साल 2018 में जयदेव उनादकट को 11.50 करोड़ में खरीदा था. उनादकट ने उस सीजन में खेले 15 मैचों में महज 11 विकेट झटके थे.

Image Credit: AFP

टाइमल मिल्स

साल 2017 में आरसीबी ने 12 करोड़ रुपए में टाइमल मिल्स को खरीदा था. मिल्स ने इस सीजन में खेले 5 मैचों में महज 5 विकेट झटके थे.

Image Credit: AFP

सैम कुर्रन

18.5 करोड़ में बिकने वाले कुर्रन ने आईपीएल 2023 में खेले 14 मैचों में 27.60 की औसत से महज 276 रन बनाए और गेंद से केवल 10 विकेट झटके.

Image Credit: AFP