कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में एंट्री की.
कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में यह जीत दर्ज करके बड़ा कारनामा करते हुए मुंबई इंडियंस के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की.
कोलकाता नाइट राइडर्स की उनके होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में यह 52वीं जीत थी, जो किसी भी टीम द्वारा अपने घरेलू मैदान में दर्ज की जाने वाली संख्या है.
केकेआर के साथ टॉप पर मुंबई इंडियंस की टीम भी काबिज है, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 52 मैच जीते हैं लेकिन इस हार से मुंबई ने अपनी बढ़त गंवा दी.
चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में अब तक कुल 47 मैचों में जीत हासिल करके इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 42 मैचों में जीत हासिल करके इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है.
राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में स्थित अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियममें अब तक कुल 37 मैचों में जीत हासिल की है.