नए साल का आगमन हो चुका है और इस साल भी फैंस को क्रिकेट का भरपूर डोज मिलने वाला है. इस साल क्रिकेट के इन 5 महारिकॉर्ड का टूटना लगभग तय है.
इस साल पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़ कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. उन्हें ऐसा करने के लिए 64 विकेट की जरूरत है.
इंग्लैंड के 41 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस साल टेस्ट में 700 विकेट ले सकते हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर एक ही समय में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन सकती है.
अब तक 6 टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पास भी चैम्पियन बनने का मौका है.