भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे.
कोहली जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उन पर सभी की निगाहें टिकी होगी. जिसकी वजह विराट के इस टूर्नामेंट में कई शानदार रिकॉर्ड्स का होना है.
रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने का दर्ज हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अब तक रिकॉर्ड 14 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनके अलावा इस मामले में कोई अन्य खिलाड़ी डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू पाया है.
2014 टी वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने 6 मैचों में 314 रन बनाए थे. टूर्नामेंट के एक एडिशन में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतर बैटिंग एवरेज के मामले में भी कोहली 81.50 के साथ भारत का दबदबा कायम किए हुए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अब तक कुल 7 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.
कोहली नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर मौजूद हैं, जिन्होंने 4 नॉकआउट मैचों में 144 की एवरेज से 288 रन बनाए हैं.