5 बड़े रिकॉर्ड्स, जो बनाते हैं विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप का बादशाह

By Editorji News Desk
Published on | Jun 05, 2024

नीली जर्सी में फिर दिखेंगे कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे.

Image Credit: PTI

कोहली पर होगी सभी की निगाहें

कोहली जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उन पर सभी की निगाहें टिकी होगी. जिसकी वजह विराट के इस टूर्नामेंट में कई शानदार रिकॉर्ड्स का होना है.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा रन

रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने का दर्ज हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा फिफ्टी

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अब तक रिकॉर्ड 14 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनके अलावा इस मामले में कोई अन्य खिलाड़ी डबल डिजिट का आंकड़ा नहीं छू पाया है.

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा रन (एक एडिशन)

2014 टी वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने 6 मैचों में 314 रन बनाए थे. टूर्नामेंट के एक एडिशन में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है.

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा बैटिंग एवरेज (500+ रन)

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतर बैटिंग एवरेज के मामले में भी कोहली 81.50 के साथ भारत का दबदबा कायम किए हुए हैं.

Image Credit: AFP

सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अब तक कुल 7 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Image Credit: AFP

नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन

कोहली नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर मौजूद हैं, जिन्होंने 4 नॉकआउट मैचों में 144 की एवरेज से 288 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP