5 बड़े रिकॉर्ड, जो सूर्यकुमार यादव को बनाते हैं T20I इंटरनेशनल का बॉस

By Editorji News Desk
Published on | Jan 07, 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.जिसमे फैंस को सूर्यकुमार यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.

Image Credit: PTI

सूर्यकुमार का प्रदर्शन रहा है शानदार

पिछले 2 सालों में इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव द्वारा किए जाने वाला बेहतरीन प्रदर्शन और शानदार आंकड़े इसके पीछे की वजह है.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार साल 2022 और 2023 में लगातार दो बार टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.

Image Credit: PTI

अलग-अलग देशों में शतक

सूर्यकुमार T20I में 4 अलग-अलग देशों में शतक जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. उन्होंने भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक लगाए है.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा शतक

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ सूर्यकुमार इस लिस्ट में टॉप स्थान पर बने हुए हैं.

Image Credit: PTI

2 सालों में सर्वाधिक रन

साल 2022 से अब तक सूर्यकुमार 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा 1897 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जिसमे उन्होंने 4 शतक और 14 अर्धशतक भी जड़े हैं

Image Credit: PTI

टी20 में जलवा

सूर्यकुमार टी20 में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले दूसरे और सबसे तेज टी20 के 2000 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी भी हैं.

Image Credit: PTI

शानदार स्ट्राइक रेट

सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनका स्ट्राइक रेट 170 के पार हैं.

Image Credit: PTI