रोहित शर्मा के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका 2024 में भी टूटना है नामुमकिन!

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

रोहित के पास मौका

भारत के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ सालभर के बाद टी20 में वापसी करेंगे. ऐसे में वे इस सीरीज में कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Image Credit: PTI

रोहित का शानदार क्रिकेट करियर

लगभग 16 साल के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं, लेकिन उनके कुछ रिकॉर्ड का साल 2024 में भी टूटना नामुमकिन है.

Image Credit: PTI

वनडे में 264 रनों की पारी

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 264 रन बनाए थे, जिसे पार करना बहुत मुश्किल है.

Image Credit: Twitter

वनडे में 3 दोहरे शतक

रोहित के नाम वनडे में 3 दोहरे शतक दर्ज है, जबकि उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कभी भी दो वनडे शतक तक नहीं लगाए है.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच

रोहित T20I क्रिकेट में अब तक कुल 148 मैच खेल चुके हैं. जबकि उनके बाद इस लिस्ट में बतौर एक्टिव प्लेयर सर्वाधिक मैच खेलने वाले जॉर्ज डॉकरेल (128) हैं.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के

रोहित ने T20I में अब तक कुल 182 छक्के लगाए हैं. जबकि बतौर एक्टिव प्लेयर दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (173) है, जो 2022 से टीम से बाहर चल रहे हैं.

Image Credit: PTI

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित अब तक कुल 582 छक्के लगा चुके हैं. जबकि कोई भी एक्टिव प्लेयर अभी भी 400+ छक्के नहीं लगा पाया है.

Image Credit: PTI