टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत दो जून से हो रही है, जिसमें 20 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी.
आइए एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर, जिनका इस मेगा इवेंट में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट रहा है.
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट इंग्लैंड के जोस बटलर का है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 144.48 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का है, जो टी-20 वर्ल्ड कप में 143.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट के मामले में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का है. गेल ने यहां 142.75 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टी-20 वर्ल्ड कप में 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 100 है.
इस लिस्ट में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का है, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 133.22 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं.