इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल ने 290 गेंदों पर शानदार 209 रनों की पारी खेली.
जायसवाल ने 73.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 7 छक्के लगाए.
22 साल के यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली, अग्रवाल और रोहित के बाद यशस्वी WTC में दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.
जयसवाल टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं जब पारी में कोई भी अन्य खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंचा.
इस पारी से पहले टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 171 रन था जो वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.
यशस्वी जायसवाल के शतक के दमपर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 396 रनों का स्कोर बनाया था.