भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जोरदार फॉर्म में है और टीम अभी तक सभी मैचों में जीती है.
टीम इंडिया को अगले मुकाबले में पिछली बार की चैम्पियन इंग्लैंड से भिड़ना है, जिसका इस बार बुरा हाल है.
इंग्लैंड के खाते में अभी तक 5 में से एक मैच में ही जीत आई है. यही वजह है कि टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है.
हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया को 2019 में खिताब जीतने वाली इंग्लैंड से सतर्क रहने की जरूरत है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत पिछली बार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में बस एक मैच हारा था, वो भी इंग्लैंड के खिलाफ.
30 जून 2019 को बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा के शतक के बाद भी टीम इंडिया को 31 रनों से हार मिली थी.