बीएसपी ने दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी है.
दानिश अली उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए थे.
दानिश अली तब चर्चा में आए थे, जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को लोकसभा में उनके खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.
बिधूड़ी ने 'चंद्रयान-3' की सफलता पर चर्चा में भाग लेते हुए दानिश अली के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जिस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था.
इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिले थे और तभी से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था.
अब महुआ मोइत्रा के निष्कासन के खिलाफ आवाज उठाने के बाद दानिश अली को बीएसपी से निलंबित कर दिया गया है.
दानिश अली ने पार्टी से निलंबित किए जाने पर कहा कि मायावती का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है.