सुखदेव सिंह गोगामेड़ी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष थे. मंगलवार को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
साल 2006 में श्री राजपूत करणी सेना संगठन की शुरुआत हुई. 'करणी' शब्द माता करणी से लिया गया है, जिन्हें 'हिंगलाज' का अवतार माना जाता है.
शुरुआती दौर में ये संगठन राजस्थान के जयपुर में एक छोटे से इलाके झोटवाड़ा से शुरू हुआ. बाद में ये संगठन अन्य इलाकों में फैलता गया.
बेरोजगार युवाओं द्वारा शिक्षा और सरकारी नौकरियों में राजपूत समाज की हिस्सेदारी की मांग को लेकर ये संगठन बनाया गया.
वैसे तो संगठन राजनितिक नहीं था, लेकिन चुनावों के दौरान भाजपा या कांग्रेस को इसका सशर्त समर्थन मिलता रहा है.
करणी सेना चर्चे में तब आई जब 2017 में संगठन ने 'पद्मावत' फिल्म का विरोध किया. संगठन का दावा था कि फिल्म राजपूत इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश रही है