2003 से 2013 तक राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे का नाम इस लिस्ट में आगे है. बता दें वसुंधरा झालपाटन सीट से विधायक हैं. .
राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली बुलाए जाने से सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई है.
राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ का नाम भी राजस्थान के CM पद के दावेदारों में काफी जोर शोर से उठ रहा है.
राज्यवर्धन राठौड़ राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं. राठौड़ ने झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर 50 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.
जयपुर राजघराने की दीया कुमारी भी CM की रेस में शामिल हैं. वे जयपुर जिले की विद्याधर नगर सीट से 71 हजार 368 वोटों से चुनाव जीती हैं. .
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर अगर बीजेपी दांव खेलती है तो वो राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे.
लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे ओम बिड़ला भी CM की रेस में हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली में वे अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं.