कौन हैं रेवंत रेड्डी जिनके सिर सजेगा CM का ताज?

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

संघ और ABVP से हुई शुरुआत

हैदराबाद के एवी कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन के दौरान उनकी पहचान ABVP के सक्रिय नेता के तौर पर हुई.

Image Credit: X

कई दलों में रहे शामिल

रेड्डी तेलुगू देशम पार्टी में भी रहे लेकिन आखिर में कांग्रेस ज्वाइन करते ही अपनी धाक जमा दी.

Image Credit: X

कैसे बने कांग्रेस अध्यक्ष?

साल 2020 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह रेवंत रेड्डी को कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Image Credit: X

छोटे कद का उड़ा मजाक

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने छोटे कद का मजाक उड़ाया लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि उनका राजनीतिक कद ऊंचा है.

Image Credit: X

कभी KCR से था रिश्ता

2014 में जब केसीआर ने तेलंगाना में सरकार बनाई, उस समय वो केसीआर के खास आदमी थे.

Image Credit: X

केसीआर के खिलाफ ली प्रतिज्ञा

जब रेड्डी जेल गए तो केसीआर ने उनकी मदद नहीं की और रेड्डी ने केसीआर को मुख्यमंत्री की गद्दी से उतारने का संकल्प लिया.

Image Credit: X

राहुल गांधी से बनाई करीबी

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी करीब आए.

Image Credit: X