Rain:जुलाई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन

By Editorji News Desk
Published on | Jul 27, 2023

मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बीएमसी ने 27 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में 26 जुलाई की सुबह भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी जम गया था. 27 जुलाई को फिर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

तेलंगाना के सबसे ऊंचे झरने के पास फंसे 40 से ज्यादा पर्यटक

तेलंगाना के मुत्याला धारा झरने के पास 42 पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए NDRF की टीम जुटी हुई है. आज भी तेलंगाना में रेड अलर्ट जारी है

अचानक आई बाढ़ के कारण मुलुगु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव हुआ

अचानक आई बाढ़ के कारण मुलुगु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव हुआ. पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण मुलुगु और वारंगल का संपर्क टूटा.

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन

भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है. चमोली के पागलनाला में भूस्खलन के बाद रास्ते बंद हैं