Political Assassinations: 7 राजनीतिक हत्याओं से सहम भारत

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

महात्मा गांधी

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिरला हाउस में गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी.

Image Credit: wikipedia

प्रताप सिंह कैरों

पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रताप सिंह कैरों की हत्या 6 फरवरी 1965 को गोली मारकर की गई. कैरों प्रदेश में हरित क्रांति के अगुवा माने जाते थे.

Image Credit: wikipedia

ललित नारायण मिश्र

इंदिरा गांधी मंत्रिमंडल के ताकतवर सदस्य रहे ललित नारायण की हत्या एक बम ब्लास्ट में की गई थी. उनकी हत्या बिहार के समस्तीपुर में हुई थी.

Image Credit: X

इंदिरा गांधी

देश की आयरन लेडी की हत्या उनके अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 को पीएम निवास में गोली मार दी थी. उनकी हत्या ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद हुई थी.

Image Credit: wikipedia

राजीव गांधी

भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक आत्मघाती बम विस्फोट मे हुई थी. जिसके पीछे लिट्टे का हाथ बताया गया

Image Credit: wikipedia

बेअंत सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या 31 अगस्त 1995 को सचिवालय के पास हुए आत्मघाती विस्फोट में हुई थी. जिसमें अन्य 17 लोगों की मौत हुई थी.

Image Credit: wikipedia

विद्याचरण शुक्ल

25 मई 2013 को विद्याचरण शुक्ल की हत्या बस्तर जिले में हुए नक्सली हमले में हुई थी. इसमें उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी.

Image Credit: wikipedia