साल 2023 जाने वाला हैं लेकिन इस साल कई बीमारियों ने लोगों को परेशान किया. आइये उन्हीं बीमारियों पर नज़र डालते हैं.
इस साल टोमैटो फीवर ने बच्चों को काफी परेशान किया. जिसमें बुखार, थकान और सांस लेने में परेशानी और स्किन पर लाल टमाटर जैसे छोटे-छोटे दाने देखे गए.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के भी मामले बढ़े जो श्वसन मार्ग में इन्फेक्शन का कारण बना. इसने छोटे बच्चों और बूढ़ों में सांस संबंधी बीमारियों को बढ़ाया.
साल के आखिरी महीनों में चीन में बच्चों में तेजी से निमोनिया के मामले बढ़ते नज़र आए, जिसने लोगों को काफी परेशान किया.
इस साल केरल में निपाह वायरल ने खूब परेशान किया. फ्रूट बैट्स को निपाह वायरस का मेन कैरियर माना जाता है.
इस साल आंखों के इन्फेक्शन कंजंक्टिवाइटिस ने लोगों की आंखों पर काफी असर डाला.
इस साल डिजीज X काफी चर्चा में रहा. इसे कोरोना से भी खतरनाक बताया गया. लेकिन अभी सिर्फ इसकी भविष्यवाणी की गई है.