Wooden Comb: लकड़ी की कंघी करेंगे यूज तो बालों को मिलेंगे ये 6 फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Feb 08, 2024

बालों पर सॉफ्ट इफेक्ट

वुडन कोंब के ब्रिसल्स मुलायम होते हैं. बालों की तरह, वुडन कोंब भी कार्बन बेस्ड होते हैं. इससे कम ब्रेकेज होती है और बाल फ्रिज़ी भी नहीं होते.

बेहतर ब्लड सर्कुलेशन

लकड़ी की कंघी से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इससे कोंब करने पर मालिश जैसा असर होता है और स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ावा मिलता है.

पोषण

वुडन कोंब से बालों को पोषण मिलता है. इससे स्कैल्प में मौजूद तेल बालों तक बराबर मात्रा में पहुंचता है.

हेयर ग्रोथ

वुडन कोंब स्कैल्प पर ब्लड फ्लो बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. यह सीबम के प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करता है.

एलर्जी कम होती है

प्लास्टिक कोंब की तुलना में वुडन कोंब से स्कैल्प पर एलर्जी होने का ख़तरा कम रहता है. ख़ासकर अगर नीम का वुडन कोंब हो तो ये ज़्यादा फायदा करता है.

कम हेयर लॉस

वुडन कोंब से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं, जिससे उनका टूटना कम होने लगता है. साथ ही इससे दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है.