Wind Chime: पसंद है घर में विंड चाइम लगाना, रखें इन बातों का ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Jan 11, 2024

विंड चाइम

अक्सर लोग विंड चाइम को बाजार से खरीदकर घर में ऐसे ही लगा देते हैं. लेकिन इसे घर में टांगते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है

विंड चाइम लाती है पॉजिटिव एनर्जी

विंड चाइम का फेंगशुई के साथ-साथ वास्तु में भी काफी महत्व बताया गया है. माना जाता है कि इसकी मधुर आवाज से घर में पॉजिटिविटी आती है.

दिशा का ध्यान जरूर रखें

घर में विंड चाइम लगाते वक्त दिशा का ध्यान जरूर रखें. लोहे या किसी दूसरे मेटल से बने विंड चाइम को घर के उत्तर-पश्चिम या फिर पश्चिम दिशा में लगाएं

मिट्टी के विंड चाइम इस दिशा में लगाएं

अगर आप मिट्टी के विंड चाइम लगा रहे हैं तो उसे घर के ईशान कोण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं. इससे घर में पॉजिटिविटी बनी रहेगी

बेडरूम में लगाएं ऐसा विंड चाइम

अगर आप बेडरुम में विंड चाइम लगा रहे हैं तो वास्तु के हिसाब से 9 रॉड वाला विंड चाइम लगाना बेहतर होता है. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है

टूटे विंड चाइम को हटा दें

टूटे हुए यानि डैमेज्ड विंड चाइम को घर में ना लगाए रखें, उसे तुरंत हटा दें. वास्तु में डैमेज विंड चाइम को लगाना बैडलक माना जाता है.

विंड चाइम के नीचे ना बैठें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, विंड चाइम के नीचे ना बैठें. इससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.

मंदिर या किचन में ना लगाएं

वास्तु के मुताबिक, विंड चाइम को किचन या मंदिर में ना लगाएं. माना जाता है कि इससे घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है.