Sana Javed:कौन हैं सना जावेद, जिन्होंने की शोएब मलिक से शादी? जानें सब

By Editorji News Desk
Published on | Jan 20, 2024

सना जावेद ने की शोएब मलिक से शादी

सना जावेद ने क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली है. शोएब की इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी हुई थी

Image Credit: Instagram

कौन हैं सना जावेद?

कई लोग सोच रहे हैं कि सना जावेद कौन हैं? हम इस पाकिस्तानी सुंदरता के बारे में वो सब शेयर कर रहे हैं जिसे आप जानना चाहते हैं.

Image Credit: Instagram

सना का एक्टिंग डेब्यू

सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्टर हैं जो कई बेहतरीन और सराहनीय ड्रामा का हिस्सा रही है. उन्होंने 2012 में 'शहर-ए-ज़ात' से डेब्यू किया था.

Image Credit: Instagram

सना की विनम्र शुरुआत

एक यंगमॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, जावेद ने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

Image Credit: Instagram

'खानी' से मिली पहचान

सना को रोमांटिक ड्रामा 'खानी' (2017) में उनकी मुख्य भूमिका के लिए क्रिटिक्स से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने फ़िरोज़ खान के साथ एक्टिंग की.

Image Credit: Instagram

सना का बड़े पर्दे पर डेब्यू

2017 में, जावेद ने दानिश तैमूर के साथ सोशल-कॉमेडी फिल्म 'मेहरुनिसा वी लव यू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

Image Credit: Instagram

सना की पहली शादी

अक्टूबर 2020 में, उन्होंने सिंगर उमैर जसवाल से कराची अपने घर पर निजी सेरेमनी में निकाह किया.

Image Credit: Instagram

उमैर जसवाल से तलाक

दोनों ने 28 नवंबर, 2023 को अपने अलग होने की घोषणा की.

Image Credit: Instagram

सना का क्रिकेट कनेक्शन

सना 2020 से जीतो पाकिस्तान लीग (जेपीएल) में टीम 'इस्लामाबाद ड्रैगन्स' की कप्तान हैं.

Image Credit: Instagram

उनकी पॉपुलर ड्रामा

सना जावेद के कुछ सबसे लोकप्रिय ड्रामा में 'जरा याद कर', 'ऐ मुश्त-ए-खाक', 'डंक' और 'सुकून' शामिल हैं

Image Credit: Instagram

'सना शोएब मलिक'

क्रिकेटर से शादी करने के कुछ समय बाद, एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर अपना सरनेम अपडेट किया है. वो अब 'सना शोएब मलिक' हैं.

Image Credit: Instagram