सना जावेद ने क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली है. शोएब की इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी हुई थी
कई लोग सोच रहे हैं कि सना जावेद कौन हैं? हम इस पाकिस्तानी सुंदरता के बारे में वो सब शेयर कर रहे हैं जिसे आप जानना चाहते हैं.
सना जावेद एक पाकिस्तानी एक्टर हैं जो कई बेहतरीन और सराहनीय ड्रामा का हिस्सा रही है. उन्होंने 2012 में 'शहर-ए-ज़ात' से डेब्यू किया था.
एक यंगमॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, जावेद ने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
सना को रोमांटिक ड्रामा 'खानी' (2017) में उनकी मुख्य भूमिका के लिए क्रिटिक्स से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने फ़िरोज़ खान के साथ एक्टिंग की.
2017 में, जावेद ने दानिश तैमूर के साथ सोशल-कॉमेडी फिल्म 'मेहरुनिसा वी लव यू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.
अक्टूबर 2020 में, उन्होंने सिंगर उमैर जसवाल से कराची अपने घर पर निजी सेरेमनी में निकाह किया.
दोनों ने 28 नवंबर, 2023 को अपने अलग होने की घोषणा की.
सना 2020 से जीतो पाकिस्तान लीग (जेपीएल) में टीम 'इस्लामाबाद ड्रैगन्स' की कप्तान हैं.
सना जावेद के कुछ सबसे लोकप्रिय ड्रामा में 'जरा याद कर', 'ऐ मुश्त-ए-खाक', 'डंक' और 'सुकून' शामिल हैं
क्रिकेटर से शादी करने के कुछ समय बाद, एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर अपना सरनेम अपडेट किया है. वो अब 'सना शोएब मलिक' हैं.