Summer Clothes: गर्मियों में नहीं पहनने चाहिए इन फैब्रिक से बने कपड़े

By Editorji News Desk
Published on | Jun 06, 2024

समर क्लोथ्स

गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल कपड़े पहनने चाहिए. ऐसे कपड़े, जिनमें गर्मी न लगे. चलिए जानते हैं गर्मियों में किस फैब्रिक से बने कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

पॉलिएस्टर

पॉलिएस्टर एक सिंथेटिक फैब्रिक है, जो गर्मियों में अनकंफर्टेबल हो सकता है. पॉलिएस्टर के कपड़े से हवा पास नहीं होती है.

नायलॉन

गर्मी में नायलॉन के फैब्रिक से बने कपड़े पहनने से त्वचा पर जलन और खुजली की समस्या

वेलवेट

वेलवेट एक हैवी फैब्रिक है, जो गर्मियों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. वेलवेट के कपड़े में गर्मी बहुत ज्यादा लग सकती है.

डेनिम

डेनिम फैब्रिक देखने में बेहद क्लासी लगता है, लेकिन यह हैवी होते हैं, जिसके कारण इन्हें गर्मी में वियर करना मुश्किल हो सकता है.

रेयॉन

रेयॉन एक सेमी-सिंथेटिक फैब्रिक है. यह कपड़ा गर्मी के मौसम में नमी को आसानी से अब्जॉर्ब नहीं कर पाता है.

ऐक्रेलिक

गर्मी में ऐक्रेलिक फैब्रिक से बने कपड़े न पहनें. इसके कारण सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जिससे पसीना बढ़ सकता है.

सिल्क

सिल्क एक नैचुरल फैब्रिक है. गर्मी में सिल्क से बने कपड़े न पहनें. इसके कारण स्किन चिपचिपी हो सकती है.