हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी को है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती हैं. साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है.
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 फरवरी सुबह 11:17 बजे शुरू होगी और ये अगले दिन यानी 9 फरवरी सुबह 08:02 बजे समाप्त होगी.
निशिता काल में मासिक शिवरात्रि की पूजा शुभ मानी जाती है. निशिता मुहूर्त 8 फरवरी देर रात 12:09 बजे से 01:01 बजे तक रहेगा.
अगर ब्रह्म काल में पूजा करनी है तो इसके लिए दिन की पूजा ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 05:21 बजे से 06:12 बजे से जा सकेगी.
मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सफेद, हरे या नीले कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है.