Wheat Grass Juice: बीपी कम करता है व्हीटग्रास जूस, जानें इसके और फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Feb 28, 2024

विटामिन्स का पावरहाउस

व्हीटग्रास जूस विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, सोडियम समेत कई तरह के अमीनो एसिड का एक पावरहाउस है

हीलिंग प्रोपर्टीज

व्हीटग्रास जूस में एंटी-इंफ्लेमेटरी और बैक्टीरियोस्टेटिक गुण होते हैं. जिसकी वजह किसी भी घाव को भरने में मदद मिलती है.

बेहतर पाचन और इम्यूनिटी

हर रोज सुह सैर के बाद व्हीटग्रास जूस पीने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और पाचन तंत्र भी ठीक रहता है.

ब्लडप्रेशर करता है कम

हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए ये बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र से कोलेस्ट्रॉल को दूर करने में भी मदद कर सकता है.

सूजन कम होती है

इस जूस को रेगुलरली पीने से एलर्जी, सूजन कम होती है और ब्लड प्रेशर मेंटेन रहता है.

डायबीटिज में फायदेमंद

व्हीटग्रास जूस डायबिटीज में भी फायदेमंद है. साथ ही ये फूड आइटम्स के ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करने में भी मदद करता है.

बालों के लिए हेल्दी

व्हीटग्रास बाल और स्किन के लिए बेहद हेल्दी है, ये बालों को मजबूती औऱ स्किन को जवां बनाये रखने में मदद करता है.

कैसे तैयार करें व्हीटग्रास जूस?

व्हीटगास को अच्छे से धोकर पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें अब इसमें पानी डालकर मिलाएं और पीयें