18 जून को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. व्रत के दिन दान करना शुभ माना जाता है. निर्जला एकादशी पर इन चीजों के दान से लाभ मिलता है.
निर्जला एकादशी के दिन बिना पानी पीए व्रत रखा जाता है. इस दिन जल का दान करना चाहिए. गरीबों को पानी पिलाएं.
निर्जला एकादशी के दिन अनाज जैसे चावल, गेहूं, मूंग, तिल, आदि का दान करना भी शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि तिल भगवान विष्णु को प्रिय है. इसलिए इस दिन तिल का दान करने की सलाह दी जाती है.
निर्जला एकादशी के शुभ मौके पर जरूरतमंदों को कपड़े, विशेषकर सफेद कपड़े दान करें.
गरीब लोगों को ताजे फल जैसे आम, केला, सेब और अन्य मौसमी फल दान करने से लाभ मिलता है.
इस दिन आप नमक का दान भी कर सकते हैं. नमक दान भी शुभ माना जाता है.