गर्मी के मौसम में ज्यादा धूप के कारण चेहरे और बाल से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गर्मी में टैनिंग हो जाती है. एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर लगाने से टैनिंग कम हो जाती है.
अगर आप सनबर्न से परेशान हैं, तो इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गर्मियों में स्किन को फ्रेश और ठंडक पहुंचाने के लिए भी एलोवेरा जेल काम आ सकता है.
ज्यादा सन एक्सपोजर के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं. डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद हो सकता है.
केवल सर्दी ही नहीं गर्मी में भी डैंड्रफ की समस्या होती है. डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं.
अगर गर्मी में आपके बाल जरूरत से ज्यादा टूट रहे हैं, तो एलोवेरा जेल में कैस्टर ऑयल मिलाकर लगाने से फायदा होगा.