Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के व्रत में इन चीजों से करें परहेज

By Editorji News Desk
Published on | Apr 02, 2024

व्रत में क्या न खाएं

नवरात्रि के व्रत के दौरान कुछ चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. वरना तबियत खराब हो सकती है

पैक्ड जूस

नवरात्रि के व्रत में बाजार में मिलने वाला पैक्ड जूस नहीं पीना चाहिए. इसके बजाय, फ्रेश जूस पीएं.

चाय और कॉफी

व्रत में कैफीन की मात्रा पर ध्यान दें. चाय और कॉफी कम पीएं. इसके कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है.

ज्यादा मीठा

चैत्र नवरात्रि में ज्यादा मीठा खाने से परहेज़ करना चाहिए . मीठा खाने से बॉडी में शुगर लेवल बढ़ सकता है.

मसालेदार खाना

व्रत के दौरान मसालेदार खाना खाने से बचें. मसालेदार खाने से पेट में जलन की समस्या हो सकती है.

डेयरी प्रोडक्ट्स

डेयरी प्रोडक्ट्स से भी नुकसान हो सकता है. इनके सेवन से पेट में गैस हो सकती है.

डीप फ्राइड चीजें

व्रत के दौरान लंबे समय तक भूखा रहना होता है. ऐसे में ज्यादा डीप फ्राइड चीजों का सेवन करने से परेशानी हो सकती है.

ज्यादा नमक

नवरात्रि में ज्यादा नमक से बनी चीजों से भी दूरी बनानी चाहिए. ज्यादा नमक के कारण डिहाइड्रेशन की परेशानी होने लगती है.