रोजाना सफाई करने से घर न केवल साफ और सुंदर नज़र आता है बल्कि इससे आपका बीमारियों से बचा रहता है. इसलिए घर की कुछ चीजों को हमेशा साफ करना चाहिए.
किचन काउंटरटॉप्स को हमेशा साफ करना चाहिए. खाना बनाने के बाद इन्हें साथ करना न भूलें.
डाइनिंग टेबल को खाना खाने के बाद साफ करें. खाने के टुकड़े और गंदगी से बैक्टीरिया पनप सकते हैं.
किचन और बाथरूम के डस्टबिन को रोजाना खाली करें और साफ करें, क्योंकि कूड़े से घर में कीड़े-मकौड़े हो सकते हैं.
सिंक को भी रोजाना साफ करना चाहिए. बर्तन धोने के बाद सिंक को साफ करना बेहद ज़रूरी है.
टॉयलेट सीट और फ्लश हैंडल की सफाई करें. रोजाना साफ करने से इन जगहों पर बैक्टीरिया नहीं होंगे.
किचन को साफ करने के लिए जिन कपड़े या डस्टर का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें साफ करना ज़रूरी है.
फर्श को झाड़ू लगाकर और पोछा मारकर साफ रखें. इससे धूल, गंदगी और बैक्टीरिया से बचाव होता है.