देश-विदेश में शादी से जुड़े अलग-अलग रिवाज निभाए जाते हैं. हर रिवाज को लेकर मान्यताएं होती हैं. कई रिवाज ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर अजीब लग सकता है.
बोर्नियो के टाईडॉन्ग जाति में दूल्हा-दुल्हन को 3 दिन तक बाथरूम नहीं जाने दिया जाता है.
मॉरिटानिया में शादी के लिए मोटी लड़कियों को पसंद किया जाता है. इस रिवाज को Leblouh कहा जाता है।
यह बात, तो आपने भी सुनी होगी कि नजर न लगने के लिए काला टीका लगाया जाता है, लेकिन स्कॉटलैंड में दूल्हा-दुल्हन को अजीबो-गरीब चीजों से नहलाया जाता है.
हैमर ट्राइब में महिलाओं को कोड़ों से मारा जाता है, जो महिला जितना दर्द सहती है, वह महिला ट्राइब के सबसे यंग लड़के से शादी कर सकती है.
बिहार में सास दुल्हन के सिर पर घड़े रखती है. सिर पर घड़े रखकर दुल्हन को घर के सभी बड़े लोगों के पैर छूने होते हैं.
कोसोवो में दुल्हन को मेकअप के बजाय पेंट से सजाया जाता है.