Weight Loss: बिना एक्सरसाइज और डायट के वजन कम करने की 7 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Feb 04, 2024

पोरशन कंट्रोल

पोरशंस को कंट्रोल करें और अधिक मात्रा में कैलोरी इन्टेक से बचें.

न्यूट्रिएंट-रिच फूड्स

फल, सब्ज़ियां, दाल, नट्स और ग्रेन्स का सेवन करें जो आपको न्यूट्रिएंट्स देते हैं.

हाइड्रेशन

ध्यान रहे कि आप दिन भर में काफी पानी पीएं. पानी से आपका मेटाबोलिज्म सुधरता है.

अच्छी नींद

रात में 7-8 घंटे की नींद जरुरी है. अच्छी नींद से मेटाबोलिज्म सुधरता है और क्रेविंग्स कम होती हैं.

स्ट्रेस मैनेजमेंट

स्ट्रेस होर्मोन वजन बढ़ा सकते हैं. योग, मेडिटेशन या कुछ रिलैक्सिंग एक्टिविटीज से स्ट्रेस कम करें.

एक्टिव लाइफस्टाइल

सही पोस्चर मेन्टेन करें, छोटे-छोटे ब्रेक्स लेकर घूमने-फिरने की कोशिश करें.

माइंडफुल ईटिंग

खाना खाते समय फ़ोन, टीवी या किसी और चीज़ में बिज़ी न रहे. ध्यान से खाएं और खाने का आनंद लें.