वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होता है. इस दिन अपने लवर को गुलाब गिफ्ट करने का ट्रेडिशन है.
अगले दिन प्रोपोज़ डे आता है. इस दिन आप अपने दिल की बात अपने प्यार को कह सकते हैं.
इस दिन लोग अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को उनकी पसंद की चॉकलेट्स गिफ्ट करते हैं.
टेडी डे पर एक सुन्दर-सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.
प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से आप कोई वादा कर सकते हैं.
ये दिन गले मिलने का दिन हैं. इस दिन अपने लव्ड वन्स को गले लगाएं.
किस डे के दिन अपने पार्टनर को किस करने का ट्रडिशन है.
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन आप अपने प्यारा का इज़हार कर सकते हैं.