Valentine's Week List: इस दिन से शुरू होगा वैलेंटाइन वीक, देखें लिस्ट

By Editorji News Desk
Published on | Jan 31, 2024

7 फरवरी - रोज़ डे

वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होता है. इस दिन अपने लवर को गुलाब गिफ्ट करने का ट्रेडिशन है.

8 फरवरी - प्रपोज़ डे

अगले दिन प्रोपोज़ डे आता है. इस दिन आप अपने दिल की बात अपने प्यार को कह सकते हैं.

9 फरवरी - चॉकलेट डे

इस दिन लोग अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को उनकी पसंद की चॉकलेट्स गिफ्ट करते हैं.

10 फरवरी - टेडी डे

टेडी डे पर एक सुन्दर-सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से आप कोई वादा कर सकते हैं.

12 फरवरी - हग डे

ये दिन गले मिलने का दिन हैं. इस दिन अपने लव्ड वन्स को गले लगाएं.

13 फरवरी - किस डे

किस डे के दिन अपने पार्टनर को किस करने का ट्रडिशन है.

14 फरवरी - वैलेंटाइन डे

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन आप अपने प्यारा का इज़हार कर सकते हैं.