हर दिन सनस्क्रीन लगाने को अपनी सुबह की रूटीन का हिस्सा बनाएं. क्योंकि UV किरणें स्किन सेल्स को नुकसान पहुंचाती हैं और आपकी स्किन को असमान बनाती हैं.
सीरम, मॉइश्चराइज़र या मेकअप लगाने से पहले टोनर लगाएं. ये सीरम और दूसरे प्रोडक्ट्स को आपकी स्किन में अंदर तक सोखने में मदद करता है.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हेज़ल या सैलिसिलिक एसिड वाला टोनर चुनें, ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन या सेरामाइड वाली हाइड्रेटिंग टोनर आज़माएं.
अपने मॉर्निंग रूटीन में एक एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी को शामिल करें. ये स्किन को फ्री रैडिकल्स दूसरे केमिकल्स पार्टिकल्स से बचाता है.
डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हफ्ते में दो बार सॉफ्ट एक्सफोलिएटर इस्तेमाल करें, स्किन अंदर से ग्लो कर सके.
अपनी स्किन की ग्लो को बढ़ाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीज़ें खाएं. अंगूर, जामुन, अखरोट, बादाम जैसे नट्स को खाने में शामिल करें.