Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के हर दिन को बनाएं खास

By Editorji News Desk
Published on | Feb 03, 2024

7 फरवरी, रोज़ डे

इस दिन से वैलेंटाइन वीक शुरु होता है. इस दिन अपने लव्ड वन को गुलाब का फूल देने का ट्रेंड है.

8 फरवरी, प्रपोज़ डे

प्रपोज डे के दिन कपल्स अपने इमोशंस का इजहार करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनके लिए क्या महसूस करते हैं.

9 फरवरी, चॉकलेट डे

इस दिन आप अपनी क्रश को चॉकलेट दे सकते हैं. इस दिन कपल्स चॉकलेट देकर अपने रिश्ते में गर्मजोशी और अपनेपन का मिठास घोलते हैं.

10 फरवरी, टेडी डे

टेडी डे पर कपल्स टेडी गिफ्ट करके प्यार जताते हैं. ये प्यार की निशानी है, जो दोनों के बीच प्यार और अपनेपन को बढ़ाता है.

11 फरवरी, प्रॉमिस डे

प्यार में सच्चे वादों का दिन है प्रॉमिस डे. इस दिन प्रेमी जोड़े एकदूसरे का साथ जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करते हैं.

12 फरवरी, हग डे

वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे होता है. अपनापन जाहिर करने के लिए गले लगने से बेहतर कुछ नहीं होता.

13 फरवरी, किस डे

वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी को किस डे होता है. प्यार में डूबे लोग इस दिन किस के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हैं.

14 फरवरी, वैलेंटाइन डे

आखिरकार, वैलेंटाइन डे के दिन अपने समवन स्पेशल के साथ डिनर, लंच डेट, गिफ्ट्स देकर और दूसरे तरीकों से इस दिन खास बनाते हैं और प्यार का इजहार करते हैं